खुद के मोबाइल से घर बैठे देखें Adani Wilmar IPO Allotment Status
अडानी विल्मर के IPO में निवेश करने वालों निवेशक अब अपने IPO अलॉटमेंट स्टेटस का इंतज़ार कर रहे है। अडानी विल्मर ने इस IPO से 3,600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष रखा था।
शेयर बाज़ार के विशेषज्ञो की माने तो आज इसके शेयरों का आवंटन होने की पूरी संभावना है। लिस्ट होने से पहले अडानी विल्मर के IPO को ग्रे मार्केट में शानदार रिस्पॉन्स मिला है।
इस IPO को शुरुआती दिनों में कोई खास रूझान नहीं मिला था लेकिन आईपीओ बंद होने के आखिरी दिन अडानी विल्मर के IPO को कुल 17.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
अडानी विल्मर IPO अलॉटमेंट स्टेटस जानने के लिए उत्सुक निवेशकों का इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है। आइये जानते हैं कि अडानी विल्मर IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करे?
निवेशक Adani Wilmar IPO Allotment Status निम्नलिखित दो तरीकों से चेक कर सकते है।1- बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (BSE) की बेवसाइट पर।2- आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर।
1- सबसे पहले बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (BSE) की आधिकारिक बेवसाइट पर जाये।2- Investors टैब पर जाकर Status Of Issue Application पर क्लिक करें।
3- इश्यू टाइप में जाकर इक्विटी पर क्लिक करें।
4- अब आप इश्यू के ऑप्शन के ड्रॉपबॉक्स में अडानी विल्मर को सलेक्ट करे।
5- इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर दर्ज करके अपना पैन नंबर दर्ज करें।